Admission Notice

04/04/2025

Admission Open For 2025-26 आदरणीय अभिभावकगण सादर वन्दे ! आपको विदित ही है कि आपके अपने चाणक्य विद्यापीठ में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चालू होने वाली है। हमे खुशी है कि आपके CVP के प्रति विश्वास में निरंतर वृद्धि हुई है और हम आपके इस विश्वास पर सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देकर खरे भी उतर रहे है। *इस बार अभी से नवीन प्रवेश हो रहे है तों ऐसा लगता है कि कुछ ही दिनों में हमारी जो प्रति कक्षा निर्धारित सीटे है वो भर जायेगी ।* *इसलिए आपसे निवेदन है कि जो भी अपने आस पास विद्यार्थी CVP स्कूल और हॉस्टल में प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे थे वो कृपया जल्दी कीजिए ताकि आपकी सीट निश्चित हो सके ।* *हमारा ध्येय यही है कि निर्धारित सीटो पर ही प्रवेश लेकर उन विद्यार्थियों को अनुशासित वातावरण में संस्कारों के साथ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करे, ताकि सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट भी मिल सके।* *आपके साथ का आभार...* *आपके आगमन का इंतजार...*