चाणक्य विद्यापीठ सी.सै.स्कूल पावली

चाणक्य शिक्षण समिति द्वारा संचालित चाणक्य विद्यापीठ पावली की स्थापना सन 1997 में मारवाड़-भीनमाल से महज़ 13 किलोमीटर दूर एक छोटे क़स्बे पावली में समस्त ग्रामवासियों की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ हुई ।
अति अल्प समय में विद्यालय की गुणवत्ता,समर्पित आचार्यों के अथक परिश्रम व कुशल प्रबंधन का ही परिणाम हैं जिसके कारण आज विद्यापीठ वृक्ष की भाँति फैल रहा हैं ।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,अजमेर द्वारा मान्यता प्राप्त आपका अपना यह विद्यालय वर्तमान में उच्च माध्यमिक(कला,विज्ञान व कृषि संकाय)तक शिक्षा प्रदान कर रहा हैं । साथ ही भविष्य में स्नातक व अन्य रोज़गारोन्मुखी कोर्सेज़ खोलने का प्रस्ताव विचाराधीन हैं ।
चाणक्य विद्यापीठ सी.सै.स्कूल में सम्पूर्ण सुविधाएँ वर्तमान परिसर में उपलब्ध हैं साथ ही नवीन अत्याधुनिक भवन निर्माण कार्य प्रगति पर हैं उक्त भवन त्रि-मंज़िला हैं जिसमें सम्पूर्ण आधुनिक तकनीकी से युक्त होगा उसमें समृद्ध भौतिक,रसायन,जीव विज्ञान व कृषि विज्ञान की प्रयोगशालाए,कम्प्यूटर लेब,पुस्तकालय,वाचनालय,छात्रावास CCTV केमरों युक्त परिसर,इन्वर्टर,जनरेटर,स्मार्ट क्लासेज़,औडिटोरीयम,विद्युतीकृत ट्यूबवेल,इंडोर गेम्स होल,विस्तृत उद्यान व खेल मैदान की उत्तम व्यवस्था रहेंगी ।