प्रिय अभिभावकों,विद्यार्थियों,आचार्यों एवं क्षेत्रवासियों को प्रणाम !
सादर वन्दे !
आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हों रहा हैं कि आपके अपने क्षेत्र में चाणक्य विद्यापीठ ने अपनी अनूठी छाप छोड़ी हैं । हमारे एक मात्र ध्येय हैं कि हमारी पुरी टीम ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराश कर उसे अपने स्वर्णिम लक्ष्य तक पहुँचाना ।
एक बार जीत कर Champion बनना हमारी पहचान नही....हर समय और हर परिस्थिति में जीतकर Championship हासिल करना हमारी परंपरा हैं.... क्योंकि विजेता एक दिन में नही बनता....विजेता हमेशा विजेता होता हैं।
हम निरंतर प्रयासरत रह कर कोशिश करते हैं इसलिए हमारा स्वप्न हैं शिक्षा के क्षेत्र में मेरिट देना तो हमारा मुख्य उद्देश्य हैं इसके साथ साथ हमे ऐसे बालको का निर्माण करना है जिनके चेहरो पर आभा,शरीर मे बल,मन मे प्रचण्ड इच्छाशक्ति, बुद्धि में पाण्डित्य,जीवन मे स्वावलंबन, ह्रदय में शिवा, प्रताप,ध्रुव,प्रह्लाद की जीवन गाथाएँ अंकित हो और जिन्हें देखकर महापुरुषों की स्मृतियां झंकृत हो उठे।
आप सभी भी इस सहयोग ओर विश्वास बनाए रखने के लिए आभार के पात्र हैं क्यूँकि आप भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए चाणक्य विद्यापीठ को चुन रहें हैं ।
हमारा मंत्र हैं
CVP एक जूनून हैं-गांवो के गुदड़ी के लालो को प्रज्वलित एवं प्रस्फुटित करने का।........CVP एक जिद हैं-झोपड़ी में बैठी खोपड़ी की प्रज्ञा,मेधा एवं प्रतिभा को पहचान देने की।....CVP एक जज्बा हैं-हर आंगन में गुमनाम पड़े हीरो को तलाशने एवं तराशने का।
आपका अपना
हरीश पटेल(M.SC B.Ed)
निदेशक